हजारीबाग, जुलाई 17 -- हजारीबाग । कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के प्राचार्य सह ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ कृष्णा ने थाईलैंड में आयोजित इंडियन एकेडमी ऑफ द ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी के पहले अंतरराष्ट्रीय और 23वें राष्ट्रीय स्नातकोत्तर छात्र सम्मेलन में बतौर अतिथि शामिल हुए। इस बाबत प्राचार्य ने बताया कि प्राचीन परंपराओं में दोनों देशों, भारत और थाईलैंड की समान जड़ें की ओर इशारा किया, जो उपचार, सहानुभूति और ज्ञान को महत्व देती हैं। उन्होंने कहा कि जब स्वास्थ्य और ज्ञान की सेवा में एक साथ आते हैं, तो सीमाएं मिट जाती हैं और समुदाय मजबूत होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...