आगरा, अगस्त 29 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में एक बार फिर से छात्रों ने प्रदर्शन किया। विवि स्तर पर हो रही समस्या समाधान में परेशानी के साथ-साथ सीट वृद्धि और समर्थ रजिस्ट्रेशन के लिए साइट खोलने की मांग की। एनएसयूआई ने विवि के कुलसचिव कार्यालय के समक्ष घंटों तक धरना दिया और नारेबाजी करते हुए समस्या सामधान की मांग की। इसके बाद कुलसचिव और चीफ प्रॉक्टर ने ज्ञापन लेकर समस्या समाधान का आश्वासन दिया। छात्रों ने एनएसयूआई प्रदेश महासचिव अंकुश गौतम और जिलाध्यक्ष सतीश सिकरवार के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया। शुक्रवार दोपहर को विश्वविद्यालय में छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों ने पिछले दिनों भी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग पर प्रदर्शन किया था। इसके बाद एक बार फिर से विवि में छात्र धरने पर बैठ गए। छात्रों का आरोप था कि विश...