चम्पावत, मई 17 -- टनकपुर के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र सांसदों को दिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. देवी दत्त जोशी, प्रबंधक दरबान सिंह करायत, कोषाध्यक्ष मदन बोहरा ने किया। शनिवार को विद्या मंदिर में शपथ कार्यक्रम हुआ। प्रधानाचार्य कृष्णवर्धन जोशी ने छात्र संसद के महत्व और चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा ने कहा कि इससे विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास होगा। उन्होंने छात्र सांसद में चुने गए प्रधानमंत्री संध्या गड़कोटी, उप प्रधानमंत्री काजल चौड़ाकोटी, सेनापति आयुष पांडेय, उप सेनापति अनिरुद्ध, मंत्री कृतिका गणपति, उप मंत्री हर्षिता पांडेय को शपथ दिलाई। आचार्य पूरन सिंह बोरा के संचालन में हुए कार्यक्रम में तमाम लोग मौजूद रहे...