कोटद्वार, अप्रैल 30 -- नगर निगम के अंतर्गत पदमपुर मोटाढ़ाक स्थित रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में छात्र संसद का गठन करते हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने नव निर्वाचित छात्र संसद पदाधिकारियों से निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का आरंभ पूर्व प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट, पार्षद अमित नेगी व विद्यालय प्रधानाचार्य कुलदीप नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्र संसद में मानसी को प्रधानमंत्री, मनिंदर को उप प्रधानमंत्री, आशुतोष को सेनापति, ध्रुव शर्मा को उपसेनापति, प्राची काला को संसदीय कार्यमंत्री, आयुष धस्माना को उप संसदीय कार्यमंत्री और मयंक रावत को छात्र न्यायाधीश चुना गया। तत्पश्चात नव निर्वाचित छात्र संसद को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

हिं...