बोकारो, मई 9 -- दामोदा। पंडित बागेश्वरी पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर दुग्दा में छात्र संसद के चयनित सदस्यों का शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य संतोष कुमार पांडेय, सचिव ऋषिकांत तिवारी एवं प्रभारी प्रधानाचार्य विनोद कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया। प्रभारी प्रधानाचार्य विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि छात्र संसद का निर्माण विद्या भारती की योजना में एक महत्वपूर्ण कड़ी है। यहां प्रधानमंत्री के रूप में भैया इशांत कुमार महतो का चयन संसदीय चुनाव प्रणाली के अंतर्गत किया गया जिनका शपथ ग्रहण विद्यालय के अध्यक्ष द्वारा कराया गया। संचालन आचार्य संजीव कुमार मंडल ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन विश्वनाथ दुबे ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...