पीलीभीत, जुलाई 30 -- बीसलपुर। सरस्वती विद्या मंदिर में छात्र संसद की बैठक संपन्न हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार मिश्र, छात्र संसद प्रमुख आचार्य नारायण सिंह रावत के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री आकर्ष कुमार की सलाह से अन्य विभागों का वितरण किया गया। इसमें उपप्रधानमंत्री जितिन कश्यप,सेनापति अनिकेत कुमार,उपसेनापति आर्यन गंगवार,न्यायाधीश मृत्युंजय नारायण,अनुशासन मंत्री अनमोल गंगवार,चिकित्सा मंत्री प्रदीप कुमार,विद्युत मंत्री दीपांशु गंगवार सहित अनेक पद वितरित किए गए। बैठक में प्रधानमंत्री आकर्ष कुमार ने सभी छात्र सांसदों से विद्यालय विकास में सहयोग करने का आग्रह किया। प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने सभी सांसदों को अनुशासन में रहते हुए अपने लक्ष्य को पाने की शिक्षा दी। संचालन छात्र संसद प्रमुख आचार्य नारायण सिंह रावत ने किया...