बिजनौर, मई 10 -- रामगोपाल रामचंद्र सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। समारोह में छात्र संसद के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को संविधान व अनुशासन की शपथ दिलाई गई। लक्षदीप चौहान ने प्रधानमंत्री, योग प्रताप ने उप प्रधानमंत्री तथा अमिकांत ने कनिष्ठ उप प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। सेनापति के रूप में कृष्णा शर्मा, उप सेनापति मनीष, व कनिष्ठ उप सेनापति के रूप में दर्श चौहान और राघव गिरी ने भी पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व छात्र परिषद के जिला संयोजक अंकित राणा, संयोजक भूपेंद्र शर्मा, भाजपा नेता राघव शरण गोयल, अंकित रस्तौगी, अमरपाल सिंह, सुधीर सक्सेना व प्रधानाचार्य हेमेन्द्र सिंह समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। राघव शरण गोयल ने छात्र संसद को लोकतंत्र की शिक्षा का मजबूत मंच बताते...