प्रयागराज, जुलाई 26 -- लाला मनमोहन दास इंटरमीडिएट कॉलेज झूंसी में शनिवार को छात्र संसद का गठन किया गया। सदन के 48 सदस्यों और प्रधानमंत्री सहित कैबिनेट के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सदन की पहली बैठक में शिक्षा नीति 2020 पर बाल सांसदों और मंत्रियों ने जोरदार बहस की। उनकी राय थी कि सरकार शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में असफल रही है। इसके लिए न तो बुनियादी सुविधाओं का विकास किया और न हीं बजट का समुचित प्रबंध। राष्ट्रपति की भूमिका में कक्षा बारह की छात्रा राधिका निषाद, प्रधानमंत्री के रूप में कक्षा 12 की छात्रा सिमरन बानो, स्पीकर रिया निषाद, नेता प्रतिपक्ष अनुज निषाद, कैबिनेट मंत्री के रूप में कक्षा 12की छात्रा लक्ष्मी आदि ने शपथ ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...