विकासनगर, मई 15 -- सरस्वती विद्या मंदिर हरबर्टपुर में छात्र संसद एवं बाल सभा के लिए मतदान हुआ। यह चुनाव माध्यमिक वर्ग तथा बाल वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया गया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अध्यक्ष, प्रधानमंत्री तथा सेनापति पद के लिए मतदान किया। चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। आज मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव प्रसाद पुरोहित ने बच्चों को लोकतंत्र की मूल भावना समझाई और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, निर्णय लेने की योग्यता एवं सामाजिक जिम्मेदारी की भावना का विकास होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...