रुद्रपुर, जनवरी 9 -- रुद्रपुर। अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष रजत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च कॉलेज से शुरू होकर रुद्रपुर के बाटा चौक तक पहुंचा, जहां छात्रों ने मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। कैंडल मार्च के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है और जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलता, तब तक छात्र आंदोलनरत रहेंगे। उपाध्यक्ष चेतन भट्ट ने कहा कि यह मार्च केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि व्यवस्था के खिलाफ एक शांतिपूर्ण विरोध है। छात्रों ने हाथों में मोमबत्तियां और न्याय की मांग से जुड़े नारे लिखी तख्तियां लेकर सरकार से त्वरित और नि...