चम्पावत, सितम्बर 24 -- चम्पावत छात्र संघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। चम्पावत कैंपस में 27 सितंबर को मतदान होगा। इसी दिन मतगणना भी होगी। कैंपस में चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चम्पावत कैंपस में छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। चुनाव प्रभारी... ने बताया कि 25 सितंबर को सुबह साढ़े दस से अपरान्ह दो बजे तक नामांकन, सवा दो से पौने तीन बजे तक नाम वापसी, तीन से साढ़े तीन बजे तक जांच होगी। 26 सितंबर को पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह एक बजे तक आम सभा होगी। 27 सितंबर को सुबह साढ़े नौ से अपरान्ह डेढ बजे तक मतदान होगा। जबकि दो बजे मतगणना होगी। इधर पाटी कॉलेज में किसी भी छात्र -छात्रा ने नामांकन पत्र नहीं खरीदा। इस वजह से यहां चुनाव नहीं होंगे। प्राचार्य आरके पांडेय ने बताया कि शीघ्र नए छात्र संघ संगठन का मनोनयन किया जाएगा। --

हिं...