पौड़ी, मई 27 -- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में पुरातन छात्र समिति की बैठक का अयोजन किया गया। बैठक में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में सत्र 2025-26 में प्रवेश प्रक्रिया और छात्र संख्या बढानें पर चर्चा हुई। बैठक में एल्यूमिनाई अध्यक्ष को आईक्यूएसी का सदस्य बनाने के लिए निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व छात्रों द्वारा महाविद्यालय में रोजगारपरक वोकेशनल कोर्स की शुरूआत करने और एनसीसी इकाई स्थापित करने के लिए भी सुझाव दिए। मंगलवार को आयोजित बैठक में एल्यूमिनाई कोष के लिए वित्तीय सहयोग पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं के शैक्षिक अभिवृद्धि व व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ रोजगार व नई शिक्षा नीति 2020 पर विचार-विमर्श हुआ। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. योगेश चंद्र, एल्यूमिनाई समिति की अध्यक्ष विनीता देवी, पूर्व छात्र अजयपाल सिंह, आशीष म...