फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- फरीदाबाद। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में मंगलवार को सीआरसी स्तर गणित ओलंपियाड का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह और प्रेरणा के साथ भाग लिया। कक्षा नौ-एच के राज रोशन ने पहला, नौ-जी के तनुष गुप्ता ने दूसरा तथा नौ-ए सेक्शन की संजना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को विशेष सम्मानित किया गया तथा उनके प्रयासों और प्रतिबद्धता की खुले दिल से सराहना की गई। कार्यक्रम के सफल संचालन में ममता मैडम का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और आयोजन को सुचारु और प्रभावशाली बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...