पूर्णिया, जुलाई 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता सूची के ऊपर लिए गए फैसला को लेकर छात्र राजद पूर्णिया विश्वविद्यालय इकाई के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पीयूष पुजारा के नेतृत्व में शहर के गिरिजा चौक पर गाड़ियों का आवागमन रोकने का कार्य किया। छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने सुबह सात बजे से पूरे दल बल के साथ गिरिजा चौक पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र राजद अध्यक्ष पीयूष पुजारा ने बताया कि चुनाव आयोग गोदी आयोग बन गया है चुनाव आयोग के सहयोग से बीजेपी सरकार पहले गरीबों के वोट कटेगी और फिर उनका राशन, पेंशन और आरक्षण का अधिकार छीन लेगी। बिहार लोकतंत्र की जननी रही है। हम छात्र युवा नौजवान बिहार बिल्कुल ऐसा नहीं होने देंगे। इस मौके पर युवा महानगर अध्यक्ष आदर...