पूर्णिया, अक्टूबर 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के निर्देश पर अनुमंडलीय डिग्री कॉलेज धमदाहा के प्रिंसिपल प्रो. मो. सादिक हुसैन का तबादला कर दिया गया है। अब डीएस कॉलेज कटिहार के हिन्दी विभाग के प्राध्यापक प्रो. शैलेंद्र कुमार उपाध्याय को कॉलेज का नया प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है। दो माह पूर्व छात्र राजद पूर्णिया जिला इकाई द्वारा कॉलेज में व्याप्त अनियमितताओं और छात्रों के शोषण के खिलाफ जोरदार धरना-प्रदर्शन और तालाबंदी की गई थी। इस दौरान छात्र राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने प्राचार्य पर कई आरोप लगाए थे। बाद में कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने स्वयं कॉलेज का निरीक्षण किया, जहां कई अनियमितताएं पाई गईं। जांच रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए प्रो...