दरभंगा, मई 2 -- दरभंगा। छात्र-युवा महासम्मेलन की तैयारी को लेकर सीएम लॉ कॉलेज परिसर में छात्र-युवा संगठन की बैठक युवा नेता केशरी कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 11 मई को आइसा, आरवाईए एवं नागरिक मंच के संयुक्त तत्वावधान में छात्र-युवा महासम्मेलन पर चर्चा हुई। आरवाईए राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि महासम्मेलन को भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, एमएलसी शशि यादव व डीयू के पूर्व प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण यादव सहित कई वक्ता संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र की सरकार युवाओं के रोजगार के प्रति सजग नहीं है। रोजगार से ध्यान भटकाने के लिए समाज में सांदायिकता का जहर घोला जा रहा है। मिथिला में बंद पड़े उद्योगों पर भी चर्चा कर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। इससे पूर्व बैठक के आरंभ में पहलगांव में हुए आतंकी ...