रांची, फरवरी 21 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्रों व अबुआ अधिकार मंच का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य से मिला। विश्वविद्यालय में छात्राओं के लिए छात्रावास निर्माण की मांग की। साथ ही, प्रबंधन विभाग में आईटी स्पेशलाइजेशन की पढ़ाई पुनः प्रारंभ करने की मांग रखी। शौचालय व स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त करने, निर्माण कार्य की गुणवत्ता की निष्पक्ष जांच कराने, स्थायी शिक्षकों के नियमित कक्षा संचालन की अनिवार्यता सुनिश्चित करने की मांग की गई। इसके अलावा बीएससी आईटी और कंप्यूटर एप्लीकेशन की कक्षाओं में डिजिटल प्रोजेक्टर लगाने, विवि में सभी टेंडर निष्पक्ष तरीके से करने, समय पर परीक्षा परिणाम जारी करने, वॉटर प्यूरीफायर की मरम्मत और...