शामली, मई 5 -- श्री विश्वकर्मा परिवार सहायता ट्रस्ट ने आईआईटी मेन्स के उत्तीर्ण छात्र पीयूष पांचाल को सम्मानित किया। रविवार को श्री विश्वकर्मा परिवार सहायता ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने शामली के कांधला क्षेत्र के चढाव गांव निवासी पीयूष पांचाल पुत्र मास्टर नीरज विश्वकर्मा को पुष्प भेट व मैडल पहनाकर सम्मानित किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष मैनपाल विश्वकर्मा ने पीयूष पांचाल की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उसे भविष्य में और ऊंचाइयों को छूने का आशीर्वाद दिया। सम्मानित अवसर पर ट्रस्ट के महामंत्री रमेश विश्वकर्मा, कन्हैया पांचाल, प्रवीण पांचाल, राकेश धीमान, प्रदीप पांचाल, वेदपाल पांचाल, सुभाष, नफेसिंह, सनोज, वंश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...