मेरठ, जून 29 -- खिर्वा फ्लाईओवर पर शुक्रवार को छात्रों के दो गुटों में हुए संघर्ष के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घायल युवक के पिता की तहरीर पर कार्रवाई की गई है। लक्ष्य सिरोही निवासी सैनिक विहार कॉलोनी कंकरखेड़ा का कुछ दिन पहले हर्ष चौधरी निवासी कंकरखेड़ा से इंस्टाग्राम पर विवाद हुआ था। लक्ष्य ने यह बात अपने दोस्त प्रिंस चौधरी निवासी न्यू सैनिक कालोनी कंकरखेड़ा को बताई थी। प्रिंस ने मामले को सुलझाने के लिए हर्ष से मोबाइल पर बातचीत का प्रयास किया था लेकिन हर्ष ने प्रिंस को भी गालियां दी। दोनों ने एक दूसरे को कंकरखेड़ा फ्लाईओवर पर मिलने को कहा था। खिर्वा फ्लाईओवर पर हर्ष चौधरी अपने साथी कार्तिक पंघाल और अन्य साथियों के साथ कार लेकर पहुंचा था। वहीं, प्रिंस चौधरी, लक्ष्य और उसके दो साथी भी बाइक से फ्लाईओवर...