बाराबंकी, नवम्बर 10 -- बाराबंकी। श्री राम स्वरूप यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्र पर कॉलेज के ही विपक्षी छात्रों ने डंडे से हमला कर घायल कर दिया। इसमें छात्र के सिर पर चोटें आई हैं। छात्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। देवरिया जिला के भुजवानी कॉलोनी निवासी भालेंदु नाथ तिवारी का पुत्र सत्यम नाथ तिवारी श्री राम स्वरूप यूनीवर्सिटी में बीए एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र है। वह विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहता है। इनका आरोप है कि सात नवम्बर की दोपहर करीब दो बजे कॉलेज के ही छात्र अविरल श्रीवास्तव, विवेक पाठक, अमन यादव, सूर्यांश सिंह आदि ने अभद्रता करते हुए उसके सिर पर डंडा मार दिया। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। शोर मचाने पर हमलावर धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज...