मुजफ्फर नगर, मई 30 -- थाना सिविल लाइन क्षेत्र में रेशू विहार तिराहे के पास छात्र पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी को थाना सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया है।गत 19 मई को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रेशू विहार तिराहे पर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई थी। जिसके बाद छात्रों के एक गुट ने छात्र हिमांशु बालियान निवासी मुकन्दपुर थाना तितावी पर फायरिंग कर दी थी। पुलिस ने कई आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि छात्र पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी शैंकी निवासी लच्छेडा थाना मन्सूरपुर को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...