मुजफ्फर नगर, अगस्त 14 -- थाना सिविल लाइन पुलिस ने कच्ची सडक में छात्र पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है। थाना प्रभारी सिविल लाइन आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि गांधी कालोनी निवासी अनुपम त्यागी ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसके बेटे हरियांशु त्यागी पर बाइक सवार हमलावरों ने तमंचे की बट मारकर जान से मारने की नियत से फायरिंग की थी। मौके पर आयी पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस ने जांच पडताल के बाद आरोपी अंशुल उर्फ टिचकुला निवासी गाजावाली पुलिया, उमर निवासी सरवट व अब्दुल्ला उर्फ फै जुल्ला निवासी हाजीपुरा को माल रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक तमंचा बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीन महीन...