लखनऊ, अप्रैल 2 -- लखनऊ। गोमतीनगर पुलिस ने कैफे के बाहर छात्र पर फायरिंग करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है। वहीं, कई लोगों की तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि 23 मार्च की रात एसआरएस मॉल स्थित रेट्रो कैफे के बाद दो गुटों में भिड़ंत हुई थी। जिसमें बीसीए के छात्र शिवाचन सिंह पर मनीष तिवारी ने फायरिंग की थी। वारदात में खीरी ओयल निवासी आकाश अवस्थी भी शामिल था। जिसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि वारदात में शामिल साजन मिश्र, ऋषभ राय, हर्षित राय, प्रवीन गोस्वामी और विपिन फरार है। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...