हरिद्वार, मई 10 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के छात्रों ने गुरुकुल कांगड़ी परिसर के एक छात्र पर कथित रूप से रजिस्ट्रेशन हासिल कर अवैध रूप से डॉक्टरी का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने अधिकारियों से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की। छात्र नेता आशु मलिक ने बताया कि गुरुकुल आयुर्वेद संस्थान के एक छात्र ने कथित रूप से फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से भारतीय चिकित्सा परिषद से रजिस्ट्रेशन प्राप्त किया और वह संस्थान में डॉक्टरी कर रहा है। इस पर छात्रों ने कड़ी आपत्ति जताई और मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग उठाई। बताया कि आरोपी छात्र ने न केवल संस्थान की साख को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति और पंजीकृत वैध चिकित्सकों की प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...