लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 3 -- कोतवाली सदर क्षेत्र के छाउछ चौराहे पर मोबाइल बनवाने गए युवक पर दुकान मालिक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में पीड़ित के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपी खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। छात्र का मेडिकल कराया है। शहर के छाउछ गैस प्लांट के निकट रहने वाले रीशू अवस्थी ने बताया कि गुरुवार को वह मोबाइल में ग्लास डलवाने के लिए छाउछ चौराहा पर स्थित समीर की दुकान पर गया था। मामूली बात पर उसका दुकानदार से विवाद हो गया। इससे गुस्साए दुकानदार ने उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और जान से नार देने की धमकी दी। इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। वह किसी तरह से घर पहुंचे और परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि आरोप...