मुरादाबाद, मई 1 -- हाईवे पर अगवानपुर तिराहे के पास टीएमयू की बस रोककर सीए के छात्र से मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नवनीत यादव रामपुर का रहने वाला है। इस मामले में वांछित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव शेखुपुरा इंतजाम निवासी पारस चौधरी दिल्ली रोड पाकबड़ा स्थित टीएमयू में सीए का छात्र पढ़ता है। बीते 25 अप्रैल को पारस चौधरी का टीएमयू के सामने कैंटीन पर तुषार विश्नोई से विवाद हो गया था। आरोप है कि उसके बाद हाईवे पर ही अगवानपुर तिराहे के पास बस रोक कर आरोपी तुषार विश्नोई ओर उसके साथियों ने पारस चौधरी के साथ मारपीट की थी। इस दौरान फायरिंग भी की गई थी। एसएचओ पाकबड़ा विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर पर तीन नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। श...