महाराजगंज, मार्च 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल कस्बे के एक कॉलेज के एक छात्र ने दूसरे छात्र को बुलाकर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम आमूतालाब निवासी छात्र आलोक ने बताया है कि वह निचलौल के एक कॉलेज में पढ़ता है। उसके कॉलेज का एक दूसरा छात्र उसे बुलाया और मारने लगा। मना करने पर वह उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। गनीमत रही कि चाकू पैर में न लगकर आंख के पास लग गया। इस घटना को देखकर लोगों ने बीच बचाव किया। इस मामले में पुलिस ने विनय गुप्ता निवासी बेलवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ गौरव राय कन्नौजिया ने बताया कि चाकू से हमला किए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...