प्रयागराज, मई 29 -- प्रयागराज। कर्नलगंज इलाके में इविवि के एक छात्र पर दूसरे छात्र ने हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित के तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। फिरोजाबाद निवासी विशाल बाबू ने पुलिस को बताया कि 10 अप्रैल की रात इविवि के ही छात्र विक्की कुमार जानबूझकर कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। जब इसका कारण पूछा तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। आरोप है की विक्की ने स्टील की प्लेट और कूकर से पीड़ित पर हमला कर दिया। हमले के चलते चोटिल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...