प्रयागराज, अगस्त 25 -- जार्जटाउन में एक छात्र को ईंट-पत्थर व डंडे से हमला कर घायल कर दिया गया। छात्र ने चार नामजद व एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शाहबडेपुर जफराबाद जौनपुर निवासी आदर्श शुक्ला पुत्र हरि शंकर शुक्ला अल्लापुर में रहकर सीएमपी डिग्री कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस को दी तहरीर में उसका आरोप है कि 20 अगस्त को वह अंकपत्र लेकर कॉलेज से निकल रहा था। तभी आकाश निषाद उसे पुलिस का मुखबिर बताते हुए गालियां देने लगा। विरोध पर वह अपने साथियों सोनू राव कात्या, अभय सिंह बग्गा, आदित यादव और दस-पंद्रह अज्ञात लड़कों के साथ ईंट-पत्थर व डंडे से हमला कर दिया। वह घायल हो गया। आदर्श का यह भी आरोप है कि आकाश ने उसे जान से मारने और एससी-एसटी के मुकदमे में फंसाकर जेल भेजवाने की धमकी भी दी।

हिंदी हिन्द...