आगरा, अगस्त 14 -- होली पब्लिक जूनियर कॉलेज में छात्र परिषद का गठन किया गया। छात्र परिषद में हेड ब्वॉय की जिम्मेदारी हर्षित असनानी और हेड गर्ल की राखी शर्मा को मिली। प्रधानाचार्य सोनिका चौहान ने बताया कि इस वर्ष छात्र परिषद का गठन मतदान प्रक्रिया द्वारा किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रिपब्लिक पार्टी ने बहुमत से विजय प्राप्त की। चुनाव प्रक्रिया का संचालन आकांक्षा भदौरिया द्वारा किया गया। इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से विद्यार्थियों ने मतदान के महत्व तथा जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त किया। कोऑर्डिनेटर ज्योति शर्मा ने सभी नव-निर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों को बैज लगाकर सम्मानित किया तथा उन्हें कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। स्पोर्ट्स कैप्टन यश कुमार और तनिष्का, कल्चरल सेक्रेटरी अर...