हल्द्वानी, अगस्त 2 -- भीमताल। हरमन माइनर स्कूल भीमताल में छात्र परिषद गठन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ थानाध्यक्ष विमल मिश्रा और प्रधानाचार्य महिमा भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के आजाद हाउस में कप्तान मयंक आर्य, दिव्या बिष्ट, वाइस कप्तान कनिष्क गुप्ता, अक्षिता, गांधी हाउस कप्तान युग चंद्र, तनुजा, वाइस कप्तान प्रांजल, माही, नेहरू सदन में कप्तान प्रशांत, तनुजा, वाइस कप्तान करन, दीपिका, सुभाष हाउस में कप्तान सक्षम पटवाल, रिया, वाइस कप्तान आदित्य रावत, कृतिका रावत को बनाया गया। वही ओवर ऑल बोर्डिंग हाउस कप्तान वंश कुमार और इंडिविजुअल बोर्डिंग हाउस कप्तान मोहन राय, समीर, मोहित राणा और मिशा को बनाया गया। वही कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई। छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। फोटो हरमन...