नोएडा, नवम्बर 12 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रावास (हॉस्टल) में रहने वाले छात्र ने मंगलवार की रात छत से कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है। सेक्टर ईकोटेक-1 कोतवाली पुलिस के मुताबिक मूलरूप से उत्तम नगर सोनीपत हरियाणा का रहने वाला 20 वर्षीय धीरज तिवारी गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय से बीए की पढ़ाई कर रहा था। धीरज तिवारी कैंपस में बने रामशरणदास हॉस्टल में रहता था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मंगलवार कि रात पुलिस को सूचना मिली कि एक छात्र हॉस्टल की छत से कूद गया है। उसे घायल अवस्था में जिम्स अस्पताल कासना में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। इसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया प...