पाकुड़, अक्टूबर 11 -- महेशपुर, एक संवाददाता। शिक्षा के स्तर में सुधार लाने तथा बच्चों के बीच नियमित विद्यालय आने के प्रति रुचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से उपायुक्त पाकुड़ व शिक्षा विभाग द्वारा की गई पहल, बोलेगा पाकुड़ के तहत महेशपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में प्रतिदिन मार्निग एसेम्बली में अलग- अलग क्रिया कलाप कराया जा रहा है। शनिवार को प्रखंड के प्राथमिक विद्या‎लय कानिझाड़ा में पांचवीं कक्षा का छात्र राज माल ने प्रभारी प्रधानाध्यापक रासबिहारी दास तथा सहायक अध्यापिका गौरी साहू एवं सामीमा अख्तारा बेगम तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में स्वच्छता विषय पर विस्तारपूर्वक वाचन कर सुनाया। जिसे सुनकर उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं काफी खुश दिखे। इस अभियान से बच्चों की उपस्थिति भी विद्यालय में बढ़ी है। तथा बच्चों के बीच पढ़ाई के अला...