गुड़गांव, नवम्बर 26 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम में मंगलवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां द्रोणाचार्य कॉलेज के एक बीकॉम के छात्र ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र की पहचान 20 वर्षीय अंकित के रूप में हुई है, जो गुरुग्राम के सूरत नगर क्षेत्र में किराए पर रहता था। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। यह घटना मंगलवार शाम को तब हुई जब अंकित जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही बरेली एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद गया। ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत पुलिस को इस संबंध में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बिहार का रहने वाला...