बरेली, अगस्त 3 -- आंवला के बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल मे शनिवार को गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने सुरीले स्वरों में गीत गाए। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के कुल 25 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें प्रशांत चौहान ने छोटा बच्चा जान के मुझे न धमकाना रे, संस्कार शंखधार ने बफाएँ तेरी याद आएँगी, असद खान ने तेरी आँखों के दरिया में, प्रांजल शर्मा ने आ चल के तुझे मैं, अभिमन्यु चौहान ने सावन का महीना पवन करे शोर, अमृत्य भारद्वाज ने कोई जा के बताए गीत गाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिक्षक राधेश्याम पाण्डे, ज्योति सक्सेना, अखिलेश सिंह, अनुराधा त्रिपाठी, सारिका गुप्ता ने भी गीत प्रस्तुत किए। निर्णायक प्रबन्धक डॉ० संजीव गुप्त, प्रधानाचार्य सारिका गुप्ता रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...