मिर्जापुर, फरवरी 27 -- अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के एक गांव में छात्र ने ऑनलाइन अल्ट्राविन गेम खेल कर 80 हजार रुपये गवां दिए। कर्ज से बचने के लिए वह अपने ही मां का जेवर बेच दिया। जब परिजनों को जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। पीड़ित छात्र के परिजनों ने थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र एक गांव निवासी छात्र के पिता सरकारी विभाग में तैनात हैं। छात्र को ऑनलाइन गेम खेलने का शौक था। वह माता-पिता के मना करने के बाद भी चोरी छुपे अपने मोबाइल से आन लाइन गेम खेलता रहा। गेम खेलते खेलते वह आनलाइन अल्ट्राविन गेम खेलने लगा। गेम में पैसा कमाने के चक्कर में वह उसमें फंसता चला गया। उसका 10 हजार रुपए से अधिक रुपए चला गया। जिसको निकालने के चक्कर में वह अल्ट्राविन गेम में फंसता चला गया। उसे वापस पाने के चक्कर में छात्र ने अपने मां ...