भागलपुर, अप्रैल 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के परीक्षा विभाग में मंगलवार को जन अधिकार छात्र परिषद के बजरंग कुमार भगत ने मारपीट के प्रयास का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य कर्मियों ने उनके साथ मारपीट का प्रयास किया है। वहीं इस मामले में परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि दबाव और अशांति के लिए ऐसा आरोप लगाया जा रहा है। इस तरह की कोई घटना परीक्षा विभाग में नहीं हुई है। उनके चैंबर में कैमरा लगा हुआ है। यदि घटना हुई होगी तो जरूर कैद हुआ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...