बोकारो, जुलाई 12 -- चंद्रपुरा। चन्द्रपुरा-बोकारो सड़क मार्ग में पड़ने वाले बुढ़ीडीह रेलवे अंडर पास में बारिश के मौसम में प्रायः जल जमाव रहने की शिकायत झामुमो छात्र नेता सह अधिवक्ता शादाब अफजल ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, रेलवे व बोकारो डीसी को ट्विटर के माध्यम से की थी। जिसके बाद रेलवे के डीआरएम व अन्य अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लेते हुए जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिये उक्त स्थान की सफाई कराते हुए कहा कि असुविधा के लिए खेद है। बहुत तेज बारिश के कारण जल जमाव हुआ था। बारिश के जल को साफ़ कर दिया गया है। हम आप की धैर्य की सराहना करते हैं। रेलवे द्वारा जल जमाव को वहां से दूर करने पर हम लोगों को सहूलियत होने लगी है। बारिश के मौसम में कई दिनों से लोग आवागमन को लेकर परेशान थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...