जहानाबाद, मार्च 10 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में भारत की जनवादी नौजवान सभा के द्वारा छात्र नेता एसएफआई के विद्यासागर राय की पुण्यतिथि पर शोकसभा का आयोजन किया गया। संगठन के जिला मंत्री पंकज कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन कर शोक सभा की शुरुआत की गई। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र नेता विद्यासागर छात्रों की समस्याओं को लेकर अपनी आवाज बुलंद करते रहे। हत्यारों ने उनकी हत्या कर दी। लेकिन उनके द्वारा बताएं मार्गों पर चलकर छात्रों के कल्याण के लिए सदा प्रयास किया जाता रहेगा। विद्यासागर राय छात्रों के हितों को लेकर लगातार संघर्ष करते रहे। इनके द्वारा किए गए अधूरे कार्यों को शीघ्र ही पूरा किया जाएगा।पुण्यतिथि समारोह पर माकपा के सचिव मंडल सदस्य उमेश ठाकुर, किसान सभा के जिला सचिव विजय प्रसाद, रविंद्र...