साहिबगंज, सितम्बर 12 -- साहिबगंज। साहिबगंज कॉलेज के न्यू आदिवासी कल्याण खरवार छात्रावास संख्या 02 में शुक्रवार को छात्र नायक एवं छात्र सचिव का चुनाव कराया गया। छात्र नायक रितेश कुमार रंजन व छात्र सचिव गौतम कुमार चुने गए। प्राचार्य प्रो. एसआरआई रिजवी ने नए छात्र नायक व सचिव को बधाई दी और हॉस्टल की समस्याओं को लेकर उनके साथ बात भी की। दोनों का स्वागत छात्रों ने माला पहना कर किया। हॉस्टल सुपरिटेंडेंट डॉ सद्दाम सिंह मुंडा ने दोनों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दीं एवं छात्रावास और छात्र के प्रति बिना किसी स्वार्थ एवं सच्ची भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर शिक्षक डॉक्टर राजीव कुमार, डॉक्टर अनिल कुमार, डॉक्टर दिनेश कुमार के अलावा छात्रों में बबलू कुमार, अमित कुमार, चंदन कुमार, सौरभ कुमार, छोटू कुमार, रंजन कुमार, रामदयाल कुमार, शत्रु...