गुड़गांव, सितम्बर 7 -- गुरुग्राम। राजकीय स्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र से कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) की पढ़ाई होगी। पहले चरण में एआई सिलेब्स कक्षा नौ के छात्रों के लिए शुरू किया जाएगा। दूसरे चरण में कक्षा 10, 11 और 12 के छात्रों के लिए शुरू किया जाएगा। इससे छात्रों को उच्च शिक्षा और रोजगार में लाभ का अवसर मिलेगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार एआई सिलेब्स पांच विषयों में 40 से 45 मिनट की अवधि में पढ़ाया जाएगा। इसका उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता, समस्या-समाधान कौशल और डिजिटल उपकरणों के उपयोग की क्षमता को बढ़ाना है। इस सिलेब्स से छात्रों को उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसरों में लाभ मिलेगा। अब तक स्कूलों में छात्रों को केवल बुनियादी डिजिटल कौशल जैसे ईमेल आइडी बनाना, ईमेल भेजना और फाइल डाउनलोड करना सिखाया जाता था। एआई को पाठ्यक्रम में शामि...