बिजनौर, नवम्बर 14 -- बाल दिवस के मौके पर एक छात्र को एक दिन का एसडीएम और एक बालिका को एक दिन की बीईओ बनाया गया है। दोनों अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं से त्वरित निस्तारण का आदेश दिया है। जलीलपुर में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत तथा बाल दिवस के मौके पर शुक्रवार को चांदपुर के आधारशिला द स्कूल के कक्षा 6 के छात्र दिव्य देव आर्य पुत्र रामवीर सिंह निवासी शेखपुरा मीना को एक दिन का एसडीएम बनाया गया। एसडीएम नितिन तेवतिया ने छात्र को चार्ज ग्रहण कराया साथ ही सभी स्टाफ से परिचय कराया। नवीन एसडीएम दिव्य देव आर्य ने फरियादियों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के आदेश दिए। दिव्य देव आर्य ने बताया कि वह बड़ा होकर इसरो भाभा परमाणु अनुशासन केंद्र बीएआरसी में वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करना चाहता है। वही दूसरी तरफ कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल की कक्षा...