भागलपुर, जनवरी 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के सीनेट हॉल में शनिवार को छात्र दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को 93वां छात्र दरबार की डिग्रियां और अन्य दस्तावेज सौंपे गए। छात्र दरबार के दौरान जब सह परीक्षा नियंत्रक डॉ. गौतम कुमार डिग्री बांट रहे थे तो काफी संख्या में 94वां छात्र दरबार के विद्यार्थी पहुंच गए। इस दौरान अफरातफरी की स्थिति हो गई। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि पहले से सूचना नहीं दी जाती है। कुछ विद्यार्थियों ने कहा कि जानबूझकर उन लोगों को अब छात्र दरबार के नाम पर भी डिग्री नहीं दी जाती है। आरोप था कि विवि की तरफ से उन लोगों को अगली तिथि के बारे में भी जानकारी नहीं दी जा रही है, ताकि वे लोग आगे होने वाले छात्र दरबार के मौके पर विवि पहुंचे। इसी कारण कुछ छात्राएं काफी आक्रोशित हो गईं और सीनेट हॉल में...