विकासनगर, अप्रैल 29 -- पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज क्वासी में पहली बार वार्षिकोत्सव व और पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी और पुराने छात्र भी एक-दूसरे से मिलकर खुश नजर आए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजकीय पॉलिटेक्निक की प्राचार्य दीप्ति गुप्ता और विशिष्ट अतिथि पीएनबी के प्रबंधक अमन गर्ग ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। बच्चों ने सबसे पहले सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत जौनसारी नृत्य व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। छात्र-छत्राओं ने जौनसारी हारूल, गढ़वाली, नेपाली, कुमाऊनी, राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में पहुंचे विद्यालय के पूर्व छात्र छात्राओं ने कहा कि विद्यालय की...