विकासनगर, सितम्बर 27 -- विकासनगर, संवाददाता। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई यमुना कॉलोनी में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर और आसपास सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि स्वच्छता विद्यालय या घर तक सीमित नहीं होती, बल्कि तन और मन की स्वच्छता भी आवश्यक है। कहा कि स्वच्छ तन में ही स्वच्छ मस्तिष्क का निवास होता है। प्रधानाचार्य अनुसूया प्रसाद ज़खमोला ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना अनुशासन और सेवा का पाठ पढ़ाती है। विद्यार्थियों को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनना चाहिए। छात्र-छात्राओं ने 'स्वच्छ हाथ उज्ज्वल भविष्य और 'स्वच्छता अपनाओ, देश बचाओ जैसे स्लोगन से जागरूकता फैलाई। दूसरी ओर, नगर पालिका परिषद विकासनगर के तत्वावधान में च...