बदायूं, सितम्बर 20 -- सहसवान, संवाददाता संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में गैट टू गैदर पार्टी एवं एलुमिनाई मीट का आयोजन किया गया। जिसमें बीए, बीएससी, एमए, एमएससी के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिकरा एवं खाबरहसन ने आमंत्रण पत्र बनाकर सभी शिक्षकों को आमंत्रित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. गुरुदीप सिंह उप्पल ने किया। खाबर हसन ने महाविद्यालय की ओपनिंग 2022 से अपने अब तक के सफर को लेकर अनुभव साझा किये। जिकरा ने बताया कि पढ़ाई छोड़कर बैठने के बाद संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में खुला और उसने बाद की पढ़ाई जारी रखते हुये इस बार बीए करके एमए हिंदी में प्रवेश लिया। प्राचार्य ने कहा, वास्तव में हमारे इस पहले बैच ने संघर्षरत रहते हुए पढ़ाई की एवं महाविद्यालय के शुभारंभ से अब तक यदि हम कभी भी नाम लेंगे तो यह हमारा पहला बैच कहलायेंगे...