मेरठ, नवम्बर 16 -- बहसूमा। क्षेत्र के गांव सदरपुर में स्थित श्री स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में बाल दिवस की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा बाल मेला लगाया गया। स्कूल में छात्र-छात्राओं ने धार्मिक गीतों पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला सशक्तिकरण की प्रभारी कोमल चौधरी, मुख्य अतिथि चिराग गुप्ता, डॉक्टर पवन गोयल, असद अजीज, प्रधान इंतेजार देशवाल, प्रबंधक मनोज कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार, उपनिरीक्षक उदयपाल सिंह, उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार, आशीष उर्फ पिंटू देशवाल, प्रभात देशवाल, भाकियू टिकैट के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी उदयवीर सिंह ने किया। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को मेहनत लगन एवं संघर्ष करते हुए ऊंचाइयों पर ले जाने पर जोर दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से...