संभल, मार्च 11 -- बाबूराम सिंह भाय सिंह पीजी कॉलेज में विकासखंड गुन्नौर के कंपोजिट विद्यालय बहलोलपुर के छात्र-छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने महाविद्यालय की कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय, भौतिक और रसायन प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया। यह भ्रमण राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार आयोजित किया गया था। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को शिक्षा संबंधी सामग्री से सुसज्जित कक्षाओं को भी देखने का अवसर मिला। महाविद्यालय के शिक्षकों उमेश गुप्ता, रश्मि गुप्ता, डॉ. प्रगति शर्मा और दयाराम सिंह ने छात्रों को संवाद शिक्षण तकनीकियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी गुन्नौर विनोद मेहरा, पीएम श्री विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, सुभाष सिंह सहित अन्य श...