प्रयागराज, मई 13 -- फाफामऊ के शांतिपुरम स्थित गुरुकुल मांटेसरी स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई के परिणाम में परचम लहराया है। 12वीं में मिली मिश्रा को 96 प्रतिशत, तनु सिंह को 95 प्रतिशत, इशिका कुमारी को 94 प्रतिशत, सृष्टि शुक्ला को 93 प्रतिशत, श्रेया सिंह को 90 प्रतिशत, संध्या गोल्ड को 90 प्रतिशत, प्रांजल प्रताप सिंह को 90 प्रतिशत, झिलमिल बोराना को 89 प्रतिशत, प्रिंसा सिंह को 89 प्रतिशत, ओजस्वी भट्ट को 89 प्रतिशत, प्रियांशु 89 को प्रतिशत अंक मिले हैं। इसी तरह 10वीं में उन्नति मौर्य को 98 प्रतिशत, स्तुति सिंह को 96 प्रतिशत, सैफ़ा बानो को 96 प्रतिशत, गरिमा पाल को 96 प्रतिशत, नैतिक मिश्रा को 95 प्रतिशत, मयंकवीर को 95 प्रतिशत, अदिति जायसवाल को 95 प्रतिशत, अमी यादव को 95 प्रतिशत, तनिष्क त्रिपाठी को 95 प्रतिशत, सक्षम मिश्रा को 95 प्रतिशत अंक मि...