बगहा, नवम्बर 30 -- बेतिया। शहर के मेहंदीयाबारी छावनी स्थित संत माइकल एकेडमी का 38 वां वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्राओं द्वारा बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया।छात्र छात्राओं ने एक से बढ़ एक झांकी प्रस्तुत की। छोटे बच्चों ने नृत्य संगीत एवं अन्य कला का प्रदर्शन कर अतिथियों का मनमोह लिया। बच्चों के प्रदर्शन को देख अभिभावक भी मगन मुग्ध हो गए।इससे पहले नगर के बड़ा रमना स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डीएसपी विवेक दीप, आईएमए अध्यक्ष डा प्रदीप कुमार,स्कूल के निदेशक इमामुएल शर्मा, रेणु शर्मा , प्राचार्य डा कुमारी अंजली, यशा शर्मा एवं भाजपा नेता प्रतीक शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात इमानुएल शर्मा रेणु शर्मा, यशा शर्मा की ओर से अंग वस्त्र एवं मोमेंटम देकर अतिथियों का स्व...